Skip to main content

Featured

गाड़ी मालिक का नाम जाने

दोस्तों हमेशा की तरह आज भी हम एक प्रोग्रेसिव और प्रैक्टिकल मोबाइल एप्लीकेशन पर चर्चा करेंगे आज की चर्चा का विषय है मोबाइल एप्लीकेशन mPariwahan दोस्तों इस एप्लीकेशन के जरिए आप कि...

Clean Photo Garbage Of WhatsApp

दोस्तों आज के समय में व्हाट्सएप एक जरूरी एप्लीकेशन हो गई है। जो प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके रखता है।
और आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति दर्जनों ग्रुपों में मेंबर भी बनकर रहता है इसके अलावा समय-समय पर उसके बहुत से परिजन मित्र इत्यादि ढेरों फोटोस आपसे शेयर करते हैं ।
तो क्या इन फोटो से आप की फोन की मेमोरी भर चुकी है और इस वजह से परेशान होकर आपने बहुत से ग्रुप्स को छोड़ दिया है या आपने उन ग्रुप्स में फोटोज को देखना ही बंद कर दिया है ।
ऐसा इसलिए भी है दोस्तों कि हमारे बहुत से परिजन हर रोज गुड मॉर्निंग मैसेज ही भेजते रहते हैं ऐसी दशा में हफ्ते भर में हमारा मोबाइल गुड मॉर्निंग मैसेज से ही पर जाता है और मेमोरी की कमी के कारण हम अन्य कार्य नहीं कर पाते ।
तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है ।अब आपको सभी ग्रुप छोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है और ना ही आपको प्राप्त होने वाली फोटोस से दूरी बनाए रखनी है ।
बहुत से फालतू मैसेज और फोटो के साथ साथ कई बार व्हाट्सएप पर बहुत अच्छी फोटोस भी आती है तो ऐसी दशा में मेरा मानना है कि आपको प्रत्येक फोटो को इंजॉय करना चाहिए और जहां तक गैर जरूरी फोटोस का प्रश्न है आप उन्हें बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते हैं ।
आज हम एक ऐसे एंड्राइड एप्लीकेशन पर चर्चा करेंगे जिसके जरिए व्हाट्सएप पर प्राप्त होने वाली सभी फोटोस को आप बड़ी ही आसानी से मैनेज कर सकते हैं । आप क्या कर सकते हैं कि उनमें से कौन-कौन सी फोटोस आपको अपने मोबाइल में सहेज कर रखनी है और कौन-कौन सी फोटोस आपको डिलीट करनी है ।
इसके लिए आपको स्लाइडबॉक्स नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा ।इसमें आप बड़ी आसानी से व्हाट्सएप पर आने वाली फोटोस को डिलीट कर सकते हैं आप उन्हें मन वांछित फोल्डर में सहेज कर भी रख सकते हैं ।
दोस्तों ऐसी बहुत सी फोटो होती है जैसे कि आपके परिवार से जुड़े हुए फोटो , आपके परिवार में किसी छोटे चंचल बच्चे की फोटोस इन्हें भी आप बड़ी आसानी से फैमिली फोल्डर या चाइल्ड फोल्डर बनाकर उसमें कुछ ही सेकेंड समय सेव कर सकते हैं ।
मान लीजिए 1000 से ऊपर की फोटोस  आप के मोबाइल में आ चुके हैं तो आप  क्या कर सकते हैं कि उन्हें 1000 फोटोस में से कितनी फोटोस डिलीट करनी है और कितने फोटोस अलग अलग फोल्डर में सेव करनी है ऐसा करने में आपको 2 या 3 मिनट से भी अधिक का समय नहीं लगेगा ।
एक बार जब आप अपने मोबाइल की सभी फोटोस को इस तरह से मैनेज कर लेंगे तो उसके बाद आपको हर रोज आने वाली 50 या 60 फोटोज को मैनेज करना तो बहुत ही आसान रह जाएगा । इसमें केवल चंद सेकंड लगेंगे । यदि आप अपनी फोटोस की शोर्टिंग हफ्ते में एक बार करते हैं तो भी इस में चार पांच मिनट से अधिक का समय नहीं लगेगा ।
यह बताने के बजाय यदि हम इस एप्लीकेशन का ट्यूटोरियल देख ले तो इसे समझना बड़ा ही आसान रहेगा ।
इसके लिए आप हमारा वीडियोस जरूर देखिए वहां पर इस एप्लीकेशन का लिंक उपलब्ध है जहां पर आप उस पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं ।
है ना मजेदार वीडियो । तो तब गुड मॉर्निंग मैसेज से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है ।
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको गूगल फोटोज वाले आलेख और वीडियो में बताया था आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल गूगल फोटोज के साथ भी कर सकते हैं । जैसा कि मैंने ऊपर बताया आप चाइल्ड फोल्डर फैमिली फोल्डर के बजाय आप एक गूगल फोटोज  नाम से या जैसा आप चाहे इस एप्लीकेशन में फोल्डर बना ले फिर आप ऊपर वीडियो में बताए गए तरीके से उसमें फोटोस डालते जाए और उस फोल्डर को गूगल फोटोज में ऑटो अपलोड में डाल दे । अब स्लाइड बॉक्स की मदद से आप की सभी फोटोस पहले आपके इस फोल्डर में चली जाएगी और वहां से गूगल फोटोज के फोटो अपलोड फंक्शन के जरिए वह अपने आप गूगल फोटोज पर अपलोड हो जाएगी । आप फोटो अपलोड होने तक इंतजार करें या अगले दिन आपको गूगल फोटोज में  फ्री अप स्पेस में क्लिक करना हैं  । क्योंकि आपकी मन वांछित व्हाट्सएप फोटोज अपलोड हो चुकी है  । फ्री अप स्पेस पर क्लिक करने से अब वह अपने आप आपके मोबाइल से डिलीट हो जाएंगे । फालतू की व्हाट्सएप फोटो आप पहले ही slidebox के जरिए  डिलीट कर चुके हैं । आपका मोबाइल पूरी तरह से फालतू फोटोज के कचरे से साफ हो चुका है ।
गूगल फोटोज वाला वीडियो के लिए यहां क्लिक करें ।
है ना मजेदार ।

Comments

Popular Posts