Skip to main content

Featured

गाड़ी मालिक का नाम जाने

दोस्तों हमेशा की तरह आज भी हम एक प्रोग्रेसिव और प्रैक्टिकल मोबाइल एप्लीकेशन पर चर्चा करेंगे आज की चर्चा का विषय है मोबाइल एप्लीकेशन mPariwahan दोस्तों इस एप्लीकेशन के जरिए आप कि...

Use WhatsAPP As Note taking Diary

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को हर समय किये जाने वाले कामों , बाजार का हिसाब , नये लोगों के कोन्टेक्टस इत्यादि सहेज कर रखने के लिए डायरी का उपयोग करना पडता है । इसके लिए वह या तो जेब में डायरी रखता है या उसे कोई मोबाइल एप डाउनलोड करनी पडती है । 

क्या आपने सोचा है कि व्हाटसएप का प्रयोग एक डायरी की तरह भी हो सकता है । 

जी हां , इसके लिए आपको कोई अलग से एप डाउनलोड करके अपने मोबाइल की मेमोरी कम करने की जरूरत नहीं है ये सारे काम आप व्हाटसएप पर भी कर सकते है । आइये सिखते है । 

क्या कभी आपने व्हाटस एप पर कभी कोई ग्रूप बनाया है यानि क्या कभी आप कभी किसी गु्रप के एडमिन रहे है । प्रत्येक व्यक्ति कम से कम अपने परिवार का गु्रप अवश्य बनाता है । आप सोच रहें होंगे की जनाब डायरी का बताने वाले थे । यहां तो खुद ही ग्रुप का पुछने लगे । रूकिये , मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूं । 

डायरी बनाने के लिए आप एक ग्रुप बना लेें । गु्रप बनाने के लिए आपको कम से कम एक व्यक्ति को ग्रूप में जोडना होगा । मेरी सलाह है कि आप अपने खास मित्र या परिजन को जोड ले । अब आप अपने ग्रुप का नाम माई डायरी या अन्य किसी भी नाम से रख ले ।

जी तो अब आपने अपना ग्रुप बना लिया होगा । अब इस ग्रुप में दो ही लोग है । एक आप जो कि एडमिन है । और दूसरा एक मेमबर । अब आप उस मेंबर को ग्रुप में से रीमूब कर देना है । 

और लिजीये आपकी डायरी तैयार । ऐसा करने से आपका ये ग्रुप ही डायरी में तब्दील हो जायेगा क्योंकि अब इस ग्रुप में सिवाय एडमिन यानि की आप के अलावा कोई नहीं है । 

अब इस डायरी में आप कुछ भी नोट करे । या आप ऐसा भी कर सकते है कि जो मैसेज विशेष आपको व्हाटसएप पे ही पसंद आया हो उसे यहां फोरवार्ड करके भी सेव रख सकते है । 

आप भिन्न नाम के एक से ज्यादा ग्रूप भी बना सकते है । मसलन शोपिंग लिस्ट , डायरी इत्यादि । 

यहां मैं आपको एक और सलाह भी देना चाहूंगा । और वो ये है कि आप अपने इस ग्रुप या डायरी को पिनड जरूर करें । ऐसा करने पर यह हमेशा उपर रहेगा । ऐसा करने के लिए आप ग्रूप पे कुछ देर तक प्रेस करें जब वह सलेक्ट हो जाए तो उपर पिन जैसे निशान पर क्लिक कर दे । 

है ना मजेदार । 

ग्रुप डायरी कैसे बनाएं ।

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप ग्रुप डायरी का काम करता है । यहां मैं आपको एक और ट्रिक बताने जा रहा हूं । यह हमेशा आवश्यक नहीं है कि आप उस ग्रुप में सभी को रिमूव कर दें । आप इस डायरी का प्रोफेशनल यूज़ भी कर सकते हैं । ऐसा करनेके लिए आप अपने ग्रुप में एक या दो सदस्यों को बकाया रख सकते हैं । आप जो भी बड़ा नोट करेंगे वह ग्रुप के सदस्यों को भी दिखाई देगा ।

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो ग्रुप ही हो गया इसमें डायरी वाला कौन सा गुण है । ऐसा नहीं है दोस्तों ।व्हाट्सएप में एक ऐसा ऑप्शन भी है जिसके जरिए आप ग्रुप के बाकी सदस्यों को उसमें चैट करने से रोक सकते हैं तथा साथ ही आप यह व्यवस्था भी कर सकते हैं कि ग्रुप का कोई भी मेंबर ग्रुप की डिस्क्रिप्शंस फोटो या नाम को नहीं बदल पाए । अब आप अपनी डायरी में जो भी नोट करेंगे उसकी सूचना केवल बाकी लोगों को मिलेगी लेकिन वह उसमें चैट नहीं कर पाएंगे जिससे आपके द्वारा दाखिल किए गए नोट्स में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा ।

Comments

Popular Posts