70.300 लेंस क्यों है बेहतरीन लेंस
दोस्तों क्या आप नया डीएसएलआर कैमरा खरीदने के बाद भी निराश है । क्या आपके मन में ये ख्याल आता है कि डीएसएलआर खरीदने के बाद भी आपका नया कैमरा अच्छी फोटो क्यों नही कर रहा है । तो इसका कारण है आपका 18-55 लेंस ।
तो निराश होने की जरूरत नहीं है । इसके लिए आपको जरूरत है । 70-300 लेंस की । हालांकि यह लेंस कुछ कैमरा की किट में कैमरा के साथ आता है और किट लेंसस के रिव्यू आपको अच्छे नहीं मिलेंगं परंतु दोस्तो इसे साधारण किट लेंस समझना भूल होगी । हालाकि यह लेंस कई कैमरा के साथ आता है । लेकिन मेरी राय है कि आप अपना कैमरा अपनी पंसंद का ही लें और इस लेंस को अलग से खरीदे । केवल इस लेंस के लिए आप अपने कैमरा की पसंद से समझौता ना करे । यहां इसका एक कारण और भी है और वो है: बाजार में कई टाईप के 70-300 है । तो आज हम जानेंगें कि 70-300 क्यों खास है । और 70.300 लेंस में कौनसा लेंस सबसे बढिया है ।
सबसे पहले हम इस विषय पर चर्चा करेंगे कि क्यों यह लेंस शानदार है और आपको यह लेंस क्यों हमेशा अपने पास रखना चाहिए । इन सब पर हमेशा की तरह हम बिंदूवार चर्चा करेंगे ।
पहला : दोस्तों हम सब कैमरा का उपयोग ज्यादातार तभी करते है जब हम कहीं घुमने जाते है । ऐसी सूरत में यह लेंस बहुत उपयोगी है । हम अक्सर ग्रुप में घुमने जाते है । ऐसी दशा में ऐसा जरूरी नही कि सारा ग्रुप हमेशा एक साथ रहें । साधारणतया ग्रुप के लोग कुछ दूरी बनाये रखते है । ऐसी सूरत में आप अपने दोस्तो , परिजनों का काफी दूर से फोटो ले सकते है । दूसरे शब्दों में यह लेंस आपके और आपके परिवार को पूरी आजादी से विजिटिंग प्लेस के भिन्न हिस्सों में घुमने की आजादी देता हैं । और आप एक ही जगह से बिना मूव किये सब की दूर से फोटो से सकते है । यह लेंस शानदार पोटरेट करता है । यहां तक कि यह मैरिज फोटोग्राफर की भी पहली पसंद है ।
दूसरा : आप एक ही जगह से बिना मूव किये सब की दूर से फोटो से सकते है । ऐसा करने से समय की बचत भी होती है । और आप अपने जरनी का ज्यादा आनंद लेते है ।
तीसरा : जब भी हम प्राइम लेंस से फोटो करते है तब हमारी प्रवृति रहती है कि जैसे ही हमें फोटो करने का कहा जाता है हम सीरीयस होकर फोटो करवाते है और स्थिर हो जाते है । ऐसी दशा मे नेचूरल फेस एक्सप्रेसन का फोटो नहीं आ पाता । यदि आप अपनी फेमिली से काफी दूर है तो आप बिना उन्हे आगाह किये उनकी मुस्कुराहटों के पल बडी आसानी से अपने कैमरा में कैद कर सकते है । और सोचिये जब आपके परिजन इस फोटो को बाद में देंखेंगे तो वो सरप्राइज होंगे ओैर बहुत खुश भी ।
चैथा : जैसा कि मैने उपर बताया नया डीएसएलआर खरीद कर भी आप परेशान है तो मैं आपको बता दूं यह लेंस बहुत शानदार ब्लर देता है और इसकी फोटों क्वालिटी भी 18-55 के मुकाबले बहुत बहुत शानदार है । इन फोटो को आप फेसबुक पर शेयर करेंगें तो आपको आनंद आयेगा ।
पांचवा : इससे आप बहुत दूर के फोटो ग्राफ मसलन बिल्डिंगस की फोटो ले सकते है । इसके लिए आपको पास नहीं जाना पडता । इससे समय की बचत के साथ साथ आपकी उर्जा की बचत भी हो जाती है । और आप बिना थके ज्यादा विजिटिंग प्लेस कवर कर सकते है । प्यासे को कुंए के पास चलकर नहीं जाना पडता । कुंआ खुद-ब-खुद चलकर पास आता है ।
छह : एक जरूरी बात में आपको यहां बताता दूं कि कुछ एक्सपर्ट आपको प्राइमलेंस लेने की सलाह देंगे । मै भी इससे सहमत हुं । लेकिन मेरा मानना है कि यदि आप अपने बजट के हिसाब से एक बार केवल एक लेंस लेना चाहते है तो आप पहले 70-300 ही लें । उसके बाद ही दूसरे किन्हीं लेंस को लेने का सोंचे । यह लेंस मस्ट हेव लेंस है ं।
सात: जब भी हम बाहर घुमने जाते है तो बर्ड फोटोंग्राफी का भी आनंद ले । बर्ड फोटोग्राफी में यह लेंस शानदार रिजल्ट देता है । क्योंकि जब दूरी से फोटो करते है तो पक्षी भी बिना डरे स्थिर रहते है । पास जाने पर उनके उडने का खतरा बना रहता है ।
आठ: यदि आप चिडियाघर जा रहे है तो यह लेंस जरूर लेकर जायें । इससे आप जानवरों के अच्छे फोटो ले सकते है । जैसा कि मैने बताया यह जूम लेंस है । इससे आपको जानवरों के पास जाने की भी जरूरत नहीं पडेगी । और पास बुलाने पर जानवार पास आते भी नही । वैसे भी जू में जानवरों से छेडछाड की मनाही होती है और कई बार जानवार काफी दूर होते है ।
नौ: यदि आप साइलेंट मोटर युक्त आटो फोक्स , इमेज स्अेबलाइजेशन वाला का लेंस ले तो यह शानदार सीनेमेटिक विडीयोज बनाता है ।
बाजार में कई प्रकार के 70-300 लेंस है , आइये देखते है आपको कौनसा लेंस आपको खरीदना चाहिए और क्यों और उसकी कीमत क्या है ।
दोस्तों मेरे पास निकोन का DX VR AF-P VD NIKOR 70-300 G LENS है जो आपको 12 से 13000 रूपये में मिल जायेगा । मेरे मत में यह लेंस आपको जरूर लेना चाहिए । इसमें आटो फोक्स सिस्टम है । इस लेंस में आटों फोक्स सिस्टम बेस्ट है । इसमें स्अेबलाइजेशन भी है । और ये आपके CROPPED SENSOR CAMERA के लिहाज से भी बहुत अच्छा है । विडीयो भी हिलते हुए नहीं आते । इसमें साइलेंट मोटर है जो वीडीयो रिकोडिंग में आवाज भी नहीं करती और विडीया अच्छा बनाता है ।
Comments
Post a Comment